Infosys Ltd ने 18,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक का ऐलान किया है। यह बायबैक 20 नवंबर 2025 से शुरू होकर 26 नवंबर 2025 तक चलेगा। कंपनी अपने 10 करोड़ पूरी तरह से भुगतान किए गए इक्विटी शेयर (Face Value ₹5 प्रति शेयर) को वापस खरीदेगी, जो कंपनी की कुल पूंजी का 2.41% है।
Buyback का Price और Eligibility
Infosys हर शेयर को ₹1,800 की कीमत पर खरीदेगी। ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले 2022 में कंपनी ने 9,300 करोड़ रुपये और 2017 में 13,000 करोड़ रुपये के बायबैक किए थे। इस बार बायबैक में प्रमोटर—जैसे नंदन नीलेकणी और सुधा मूर्ति भाग नहीं ले रहे हैं, उनकी कंपनी में हिस्सेदारी लगभग 13.05% है
इस बायबैक का रिकॉर्ड डेट 14 नवंबर है, यानि इस तारीख को जिन निवेशकों के पास Infosys के शेयर होंगे, वही इसमें भाग ले सकते हैं। छोटे निवेशकों (Retail Investors) के लिए Entitlement Ratio 2:11 रखी गई है—यानि 11 शेयर पर 2 बेच सकते हैं। जनरल कैटेगरी वाले निवेशक 706 शेयर पर 17 शेयर tender कर सकते हैं
Read more : Groww या Physics Wallah किसमें ज्यादा रिटर्न देने क्षमता ? अभी किसमें लगाएं पैसा?
Buyback का मकसद और शेयर का हाल
कंपनी के अनुसार यह कदम स्ट्रैटेजिक नकदी जरूरत और कैपिटल स्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए लिया गया है। इससे EPS (Earnings Per Share) में लगभग 2.5% की बढ़ोतरी होगी—बायबैक से शेयर बेस कम होकर मुनाफा ज्यादा दिखता है।
18 नवंबर 2025 को Infosys का शेयर NSE पर ₹1486.40 पर बंद हुआ है। पिछले एक साल में शेयर ने 16% गिरावट दिखाई, जबकि 6 महीने में 2.93% की रिकवरी भी दिखी है। कंपनी का 52-week low ₹1307 और high ₹2006.45 रहा है।
क्या बायबैक से शेयरधारकों को फायदा होगा?
Tender Offer रूट के जरिए किया गया बायबैक आम निवेशकों को प्रीमियम पर शेयर बेचने का मौका देता है। पिछले रिकॉर्ड के अनुसार Infosys सालाना डिविडेंड और Buyback से करीब 85% Free Cash Flow शेयरधारकों को रिटर्न करती है। इससे न सिर्फ शेयर की वैल्यू बढ़ती है, बल्कि लंबे समय के लिए निवेश की ताकत भी बढ़ती है।
पिछला Buyback और कंपनी की रणनीति
2017, 2019, 2022-23 में Infosys ने कई बार बायबैक किए हैं, जिससे शेयरधारकों को लगातार फायदा मिलता रहा है। FY25 से Infosys ने डिविडेंड बढ़ाने के साथ Semi-annual डिविडेंड और Buyback का विकल्प रखा है।
Disclaimer: ये article सिर्फ जानकारी हेतु है, निवेश का निर्णय अपने Financial Advisor की सलाह से लें।













