3 Penny Stock की ताबड़तोड़ उड़ान! 5 साल में 3334% तक का धमाकेदार रिटर्न

Date:

Penny Stock : One Source Industries and Ventures: कंपनी की शुरुआत 1994 में हुई थी, पहले इसका नाम Anugraha Jewellers Limited था। समय के साथ कंपनी ने बिजनेस मॉडल को बदलते हुए अब एग्रीकल्चर प्रोड्यूस, ऑयल सीड्स, हर्बल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के ट्रेडिंग और ब्रांड प्रमोशन पर फोकस किया है। 10 नवंबर 2025 को कंपनी का शेयर 9.40 रुपये पर बंद हुआ,

पिछले 6 महीनों में इसने 480.25% और एक साल में 533% का रिटर्न दिया। पांच साल में इसका रिटर्न 3334% रहा। ताजा छमाही नतीजों में सितंबर 2025 तक कंपनी ने 5,151 लाख रुपये की कुल आय और 321 लाख रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है। मार्केट कैप करीब 514 करोड़ रुपये है, पी/ई अनुपात 247.25, पी/बी 9.71 तथा ROE 28% है। 52 हफ्ते का हाई 14.92 रुपये और लो 1.17 रुपये दर्ज हुआ है।

Ontic Finserve Limited

फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट सर्विसेज में सक्रिय यह कंपनी सिक्योरिटीज ट्रेडिंग, लीजिंग, बिल डिस्काउंटिंग जैसी सेवाएं देती है। Ontic Finserve का शेयर 14 नवंबर 2025 को 2.59 रुपये पर बंद हुआ, मार्केट कैप 24 करोड़ रुपये रहा। 6 महीने में इसने 298% और एक साल में 289% रिटर्न दिया। Ontic Finserve की मुख्य आमदनी ‘Other Income’ है जिसमें से 88% इंटरेस्ट से आती है। 52 वीक हाई 3.03 रुपये और लो 0.52 रुपये रहा। PE अनुपात 21.58 है, जबकि PB अनुपात लगभग 2 है। पिछले एक साल में 27% रिटर्न, तीन साल में गिरावट रही है, और पांच साल की एनुअलाइज़्ड ग्रोथ करीब 5% ही रही।

Read More : RVNL Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030

Bluegod Entertainment Limited

यह Bluegod Entertainment फिल्म और एंटरटेनमेंट बिजनेस में है, पहले इसका नाम Indra Industries Limited था। सितंबर 2024 में नाम बदलाव के बाद इसका आकर्षण बढ़ा है। 5 साल में शेयर ने 589% से अधिक रिटर्न दिया है। नवंबर 2025 तक कंपनी की मार्केट कैप 182 करोड़ रुपये है, शेयर 3.30 रुपये पर ट्रेड हुआ, छः महीनों में 223% और पिछले साल में 147% बढ़त दिखी। पिछले साल की कमाई लगभग 2.3 करोड़ और प्रॉफिट 59 लाख रही। पी/ई अनुपात करीब 330, रिटर्न ऑन इक्विटी 2.17% है। ग्रोथ के बावजूद, बिक्री ग्रोथ में गिरावट और बेहद ज्यादा पी/ई अंकित है।

Read More : Suzlon Energy Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030

Disclaimer
यह आर्टिकल केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमपूर्ण है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें। कम्पनी के शेयर प्राइस डेटा समय के अनुसार बदल सकते हैं, तो निवेश का फैसला सभी जरूरी रिसर्च और एनालिसिस के बादे बाद ही करें।

1 thought on “3 Penny Stock की ताबड़तोड़ उड़ान! 5 साल में 3334% तक का धमाकेदार रिटर्न”

Leave a Comment